शनिवार, 1 अगस्त 2020

व्योमवार्ता/ ट्वेल्थ फेल, एक अच्छा व रोचक उपन्यास 

व्योमवार्ता/ ट्वेल्थ फेल, एक अच्छा व रोचक उपन्यास : व्योमेश चित्रवंश की डायरी,1जुलाई 2020

शनिवारीय लाकडाऊन मे आज अनुराग शर्मा की ट्वेल्थ फेल पढा। आईपीएस मनोज शर्मा पर आधारित “12th Fail Book”- ट्वेल्थ फेल उपन्यास” मे कैसे एक 12 वी फ़ैल पुलिस सेवा में आईपीएस अधिकारी बना की कहानी बेहद रोचक ढंग से लिखी गई है । बुंदेलखण्ड के मुरैना के जौरा कस्बे के परिवेश और भाषा से शुरू हुई कहानी यूपीएससी मे बैठे साक्षात्कारमण्डल के सदस्यों के हमारे गॉवो के प्रति नजरिये का बेहतरीन चित्रण है।
                जब हम छोटे होते हैं, तबसे ही हमसे डाक्टर, इंजीनियर और पायलट बनने की उम्मीद की जाने लगती है। और हमारे घर के सभी लोग हमारे बड़े और समृद्ध इंसान होने की कामना करने लगते हैं।यही बात हमारे मन मस्तिष्क में भी बैठ जाती है। और हम भी बड़े होकर डाक्टर इंजीनियर कलेक्टर पाईलट आईएएस पीसीएस बनने का इरादा कर लेते हैं। और बड़ा आदमी बनने के सपने मन मे  बना लेते  हैं। और जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं। हमारे सपनो का सफर कठिन होता जाता है।
ऐसे ही संघर्ष की कहानी हम आपको आज बताने जा रहे हैं। यह कहानी मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के IPS मनोज शर्मा की है। वर्तमान में मनोज शर्मा मुंबई पुलिस में एडिशनल कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं।उनके जीवन के संघर्ष पर लिखा गया यह उपन्यास ट्वेल्थ फेल पठनीय है।
(बनारस, 1जुलाई 2020)
http://chitravansh.blogspot.com
#व्योमवार्ता
#ट्वेल्थ_फेल
#किताबें_मेरी_दोस्त
#इन_दिनों_मेरी_किताब


कोई टिप्पणी नहीं: