व्योमवार्ता/महत्वपूर्ण पर प्राथमिकता से परे : व्योमेश चित्रवंश की डायरी, 22 जून 2018
बात भाजपा या कॉग्रेस की नही है बल्कि सरकार के रूख की है. कोई भी सरकार हो या हम स्वयं हो किसी ने जिम्मेदारी से पर्यावरण पर काम नही किया चाहे वह गंगा का मसला हो या प्रदूषण का या वृक्षारोपण का.
आज शुद्ध हवा और साफ पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है पर हम अपने अाने वाली पीढ़ी के लिये करोणों का मकान बना रहे हैं . समर्सेबुल से भूगर्भ जल को दोहन कर रहे है पर कल को जब हवा और पानी बिना जीवन ही नही रहेगा तो उन करोणों अरबों के मकान मे रहने को जीवित लोग कहॉ से आयेगें, यह कभी भी हमारे लिये प्राथमिकता का प्रश्न नही रहा है.
(बनारस, 22 जून 2018, शनिवार)
http://chitravansh.blogspot.com