सावन बरस रहा है
बनारस भी भींग रहा है
केवल भींग ही नही रहा
बल्कि पानी पानी हो गया है
अस्सी से गोदौलिया तक
रविन्द्रपुरी से भदैनी तक
ट्रौमा सेण्टर और बीएचयू ही नहीं
अंधरापुल पाणेपुर भोजूबीर भी
सावन के पानी मे नहा कर
खुद पानी पानी हो रहे हैं
इस साल भी गंगा भी उफनाई है
सावन मे ही
गंगा के पलट प्रवाह से
वरूणा भी
अखबार बताते हैं यह बाढ़
बैराज के छूटे पानी से है
पर अपना बनारस तो
हर बरस भींगता है
पानी पानी हो जाता है
पर इस पानी का असर
उन पर नही पड़ता
जिनके कारण पूरा शहर
हर बार पानी पानी हो जाता है
क्योंकि इस पानी के बढ़ने से पहले ही
उन की ऑखों का पानी सूख चुका है....
-व्योमेश चित्रवंश, 18072025
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें