शनिवार, 1 मई 2021

#कड़ुवा_सच....

व्योमवार्ता/व्योमेश चित्रवंश की डायरी,1मई2021

#कड़ुवा_सच....

           विदेशी मीडिया जब साल भर पहले भारत के स्ट्रेटेजी की तारीफ कर रही थी तब हम चैतन्य नही हुये आज जब विदेशी मीडिया हमारे देश की आलोचना कर रही है तो हम अपने सरकार पर उंगली उठा रहे हैं।
इस कोरोना के दूसरी लहर के लिये सिर्फ व सिर्फ हम जाहिल गवाँर अपने मनमर्जी से चलने वाले लोग जिम्मेदार है। सरकार साल भर से मास्क और दो गज की दूरी के लिये चिल्ला रही थी तो हमे मोबाईल पर आ रहे संदेश बेमानी लगते थे. हम बिना मास्क भीड़भाड़ मे रहने मे अपनी शेखी समझते थे।
अब हम आलोचनात्मक मिजाज मे खड़े है पर खुद के सीने पर हाथ रख यह पूछने का साहस नही कर पा रहे हैं कि जनसंख्या से लेकर वृक्षारोपण तक अस्पताल से लेकर अनुशासन तक हम ने कितनी बार एक अच्छे भारतीय तो दूर साधारण नागरिक का फर्ज पूरा किया है?
(बनारस, 1मई2021 शनिवार)
http://chitravansh.blogspot.com
#Covid_19
#व्योमवार्ता

कोई टिप्पणी नहीं: