बुधवार, 19 दिसंबर 2018

व्योमवार्ता/सोशल मीडिया से मिली एक आध्यात्मिक कथा : व्योमेश चित्रवंश की डायरी, १९ दिसंबर २०१८

व्योमवार्ता/सोशल मीडिया से मिली एक आध्यात्मिक कथा : व्योमेश चित्रवंश की डायरी, १९ दिसंबर २०१८

                  एक नौजवान अपने बीमार पिता से मिलने के लिये आधी रात को अपनी बेहद पुरानी जिप्सी लेकर निकला, हाइ-वे तक जल्दी पहुंचने के लिये वो  कस्बे के शार्ट कट रास्ते से गुजरते हुए शहर से बाहर निकला और जिप्सी को एक सुनसान कच्ची सड़क पर दौड़ा दिया। वो रास्ता कम समय मे  हाई-वे से जुड़ता था..!

शहर से ३० किमी दूर जिप्सी १०० की जानलेवा स्पीड पर गंतव्य की ओर दौड़े जा रही थी तभी अचानक जिप्सी के पिछले हिस्से से फटाक् फुश्श्श~~~~ की आवाज आई और जिप्सी डगमगाने लगी।
नौजवान की पेशानी पर हताशा  पसीना बनकर बहने लगा सुनसान सड़क के दोनो ओर घुप्प अंधेरा.....!
कहीं कोई आवाज नही!
जेब मे मोबाइल टटोला मगर नदारद संभवतः लेना भूल गया था।
लाइटर जलाकर देखा तो पिछला टायर पंचर हो चुका था...!

जिप्सी की चाबी निकालकर वो बेतहाशा गंतव्य की ओर बढने लगा, कुछ दूर पैदल चलने पर सड़क के एक ओर एक जगह पर आग जल रही थी, नौजवान उस अनजान उबड़खाबड़ रास्ते से किसी तरह उस आग तक पहुँचा तो वहां छप्पर था और एक  साधु महराज धुनि जमाये बैठे थे...!
नौजवान ने एक ही सांस मे साधु से अपनी व्यथा कह डाली....!

साधु महाराज पूरी बात सुनने के बाद कुछ देर मौन रहे तत्पश्चात उन्होंने शांत मुद्रा मे पूछा-"भोजन  किया या नही..!

जी नही!

महराज ने एक लकड़ी से आग के नीचे कुरेदा और दो शकरकंद नौजवान को थमा दिए और बोले -" यहां से राजमार्ग बीस कोस दूर है, बेहद सुनसान, जा पाओगे......????
नौजवान ने असमंजसता मे साधु को देखा...!
साधु बोले -"जिस जगह तुम खड़े हो वहां से पचास कदम दाहिने से एक पगडंडी जाती है जो एक मील दूर पक्की सड़क से जुड़ती है वहां भोर मे एक सरकारी बस उस रास्ते से गुजरती है जो तुम्हे गंतव्य तक पहुंचा देगी,,अभी वक्त है तुम कुछ देर भीतर विश्राम कर लो...!

नौजवान को उचित लगा भीतर बांस की मचान थी जिस पर पुराना फटा कंबल बिछा हुआ था नौजवान उस लेट गया मगर चिंता व्यग्रता से नींद गायब..!
कोई दो या तीन घंटे बाद साधु ने आवाज लगाई -"बच्चा उठो, समय हो गया..!

नौजवान बाहर निकला तो साधु बोले कुछ समय बाद बस सडक से गुजरेगी जल्दी से वहां पहुंचो,राम भला करें" !

तब युवक ने कहा-"बाबा क्या आप मुझे सड़क तक पहुंचा दोगे?
साधु ने एक दीया जलाया और उसे साथ लेकर चले। और जब दोनो सड़क पर पहुँचे तो साधु
ने कहा-" अब मैं जाता हूँ.. ये कहकर उन्होंने उनके हाथ के दीये को भी फूंककर बुझा दिया...!

घुप्प अंधेरा.....!!
नौजवान हैरान होकर बोला यह क्या किये महाराज? अभी तो बस भी नही आई  आपने मेरा साथ भी छोड़ दिया और दीया भी बुझा दिया।

साधु महराज बोले-"कोई किसी का साथ नहीं कर सकता है और अच्छा है कि तुम इसके आदी हो जाओ, इसके पहले मैं विदा हो जाऊं तुम खुद विदा हो जाओ।
नौजवान ने कहा -"मगर दीया क्यो बुझा दिया आपने..?

साधु-"दूसरों के जलाये हुए दीये का कोई मूल्य नहीं है। अपना ही दीया हो तो अंधेरे में काम देता है, किसी दूसरे के दीये काम नहीं देते। खुद के भीतर से प्रकाश निकले तो ही रास्ता प्रकाशित होता है और किसी तरह रास्ता प्रकाशित नहीं होता।

अंधेरे मे युवक साधु को देख नही पा रहा था मगर  उनकी दार्शनिकता सुन हतप्रभ रह गया.....!

साधु पुन: बोले-- "लोग सोचते होंगे कि उनके हाथ में कोई दीया दे दे, जिससे उनका रास्ता प्रकाशित हो जायेगा तो वो गलती में हैं। तुम्हारे हाथ में दीया होगा तो कोई भी उसे बड़ी निर्ममता से फूंककर बुझा सकता है। मेरी मंशा और मेरा इरादा यही है कि तुम्हारे हाथ में, अगर कोई दूसरे का दिया हुआ प्रकाश हो तो मैं उसे फूंक दूं, उसे बुझा दूं। तुम अंधरे में अकेले छूट जाओ, कोई तुम्हारे संगी-साथी हो तो उसे छीन लूं। और तभी, जब तुम्हारे पास दूसरों का जलाया हुआ प्रकाश न रह जाये और दूसरों का साथ न रह जाये, तब तुम जिस रास्ते चलोगे , उस रास्ते पर परमात्मा तुम्हारे साथ हो जाता है और तुम्हारी आत्मा के दीये के जलने की सम्भावना अधिक हो जाती है।

सारी ज़मीन पर ऐसा हुआ है, सत्य की तो बहुत खोज है, परमात्मा की बहुत चर्चा है। लेकिन-लेकिन ये सारे कमजोर लोग कर रहे हैं, न दीया बुझाने को राजी हैं। अंधेरे में जो अकेले चलने का साहस करता है, बिना प्रकाश के, उसके भीतर साहस का प्रकाश पैदा होना शुरू हो जाता है और जो सहारा खोजता हैं, वह निरन्तर कमजोर होता चला जाता है। भगवान को तुम सहारा न समझो। और जो लोग भगवान को सहारा समझते होंगे वे गलती में हैं, उन्हें भगवान का सहारा उपलब्ध नहीं हो सकेगा।

कमजोरों के लिए जगत्‌ में कुछ भी उपलब्ध नहीं होता। और जो शक्तिहीन हैं और जिनमें साहस की कमी है, धर्म उनका रास्ता नहीं है। दिखता उल्टा है। दिखता यह है कि जितने कमजोर हैं, उतने साहसहीन हैं, वे सभी धार्मिक होते हुए दिखाई पड़ते हैं। कमजोरों को, साहसहीनों को, जिनकी मृत्यु करीब आ रही हो, उनको घबराहट में, भय में धर्म ही मार्ग मालूम होता है। इसलिए धर्म के आस-पास कमजोर और साहसहीन लोग इकट्ठे हो जाते हैं, जबकि बात उल्टी हैं धर्म तो उनके लिए हें, जिनके भीतर साहस हो, जिनके भीतर शक्ति हो, जिनके भीतर अदम्य हिम्मत हो और जो खुद अंधेरे में अकेले, बिना प्रकाश के चलने का दुस्साहस करते हों।

यह मैं प्राथमिक रूप से तुमसे कहूं-दुनिया में यही वजह है कि जबसे कमजोरों ने धर्म को चुना है तबसे धर्म कमजोर हो गया है और अब तो सारी दुनिया में कमजारे लोग ही धार्मिक हैं। जिनमे थोड़ी-सी भी हिम्मत हैं, वे धार्मिक नहीं हैं। जिनमें थोड़ा-सा साहस है, वे नास्तिक हैं और जिनमें साहस की कमी है, वे सब आस्तिक हैं। भगवान की तरफ सारे कमजोर लोग इकट्ठे हो गये, इसलिए दुनिया में से धर्म नष्ट होता चला जाता हैं इन कमजोरों को भगवान तो बचा ही नहीं सकता, ये कमजोर भगवान को कैसे बचायेंगे? कमजोरों की कोई सुरक्षा नहीं है और कमजोर लोग किसी की रक्षा कैसे करेंगे?

तभी सड़क पर सामने से तेज रोशनी आती हुई दिखी.....।
संभवतः बस ही थी। सड़क पर हल्की रोशनी बिखर रही थी।
युवक ने अपने दोनो हाथ हिलाकर रोकने का इशारा किया....
तत्क्षण पलट कर देखा कोई नजर नही आया साधु महराज जा चुके थे...!
(बनारस,19 दिसंबर 2018, बुधवार)
http://chitravansh.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं: