शनिवार, 13 जुलाई 2013

वरूणापार के अतिक्रम

कुछ दिन पहले वाराणसी पुलिस ने अपने फेसबुक पर अतिक्रमण से सम्बन्धित सूचनायें देने का आग्रह किया था. वरूणापार के अतिक्रमण पर हम भी कुछ जानकारी उपलब्ध करा रहे है इस उम्मीद के साथ कि बिना किसी भेदभाव व राजनीति के संभवत: ये स्थान मुक्त हो सकेगें.
- गिलट बाजार पुलिस चौकी - १०*१० में बने चौकी के बाहर पुलिस द्वारा लगभग आधी सड़क पर अतिक्रमण.

-भोजूबीर चौराहा - विशाल मेगामार्ट, स्पेंसर , ३ बड़े नर्सिंग होम, ६ डाक्टर , १ बेकर्स और टैम्पो स्टैण्ड के चलते हमेसा जाम.
जबकि विशाल और नर्सिंग होम के अपने पार्किंग होने के बावजूद उनका उपयोग नही.

-कचहरी गोलघर चौराहा- पुलिस चौकी कचहरी द्वारा आधे से अधिक चौराहे का अतिक्रमण.

- स्टेट बैंक मुख्य शाखा के सामने - दोनो पटरियों पर अवैध ठेले वाले, साइकिल स्टैण्ड वालों का अतिक्रमण.
नगर निगम का बस स्टैण्ड भी फल की दुकानों के गिरफ्त में

- वरूणापुल- जालान द्वारा कब्जा,अम्बेदकर मूर्ति के तीन तरफ स्टैण्ड.
शास्त्री घाट को भी स्टैण्ड बनाया जालान ने.

-अर्दली बाजार - पूरे मार्केट मे कही भी पार्किग नही. अवैध वेण्डरों और सड़कों पर पार्किग के चलते शाम को निकलने की स्थिति नही.

एल टी तिराहा- राजकीय पुस्तकालय के पूर्व पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा पुस्तकालय भवन और सड़क को मिला कर कटरा. तीन बड़ी दुकानो द्वारा अतिक्रमण से सड़क हुई सकरी.

(पंचकोसी रोड के बारे मे कल....)

कोई टिप्पणी नहीं: